जैतहरी अधिवक्ता संध का निर्वाचन सम्पन्न

Ajay Namdev- 7610528622
जैतहरी अधिवक्ता संध का निर्वाचन सम्पन्न
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के अनुसार अधिवक्ता संध जैतहरी का निर्वाचन शुक्रवार को शंतिपूर्ण सम्पन्न हो गया, निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता होरिल यादव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. सिंह ने बताया कि इस निर्वाचन के लिए ५४ अधिवक्ताओं अपने मतों का प्रयोग किया जिसमें अध्यक्ष गणेश राठौर, उपाध्याक्ष सुफल यादव, सचिव रामावतार गुप्ता, सह सचिवभूषण राठौर, कोषाध्यक्ष लोकसिंह गोंड़ एवं पुस्तकालयध्यक्ष के लिये गोरेलाल राठौर निर्वाचित हुए।