जैतहरी ब्लाक सरपंच संघ के मीडिया प्रभारी बने जावेद
अनूपपुर/फुनगा:- जनपद पंचायत जैतहरी ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कोल, संघ के पदाधिकारी गण एवं ब्लाक के समस्त सरपंच की सहमति से मो0 जावेद को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय कोल ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा पत्रकार मो0 जावेद को सर्व सम्मति से जैतहरी ब्लाक के सरपंच संघ का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है, उन्होने मो0 जावेद को बधाई देते हुये अपने कार्य को लगन एवं ईमानदारी से करने की बात कही।