जैन समाज ने रैली निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

0

(कमलेश मिश्रा -9644620219)
बिजुरी। पुलवामा में हुए दिल दहला देने वाले आत्घाती हमले के विरोध में बिजुरी जैन समाज एवम सन राइज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी। जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जैन समाज के महिला एवम पुरुषों के साथ छात्रों ने रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में तख्ती पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी जी बदला लो’ और ‘stop Terrorism’ लिखकर विरोध प्रदर्शित किया।

मुकेश जैन ने कहा कि देश के जवानों के साथ जिस तरह की घटना को घटित किया है वह शर्मनाक है। हम सब शहीद के परिवारों के साथ खड़े हैं।
नपा उपाध्यक्ष नीलम जैन ने कहा कि जब न्यूज़ में देखा तो दिल दहल गया, हम सिर्फ इतना ही चाहते हैं की सरकार पाकिस्तान को जल्द से जल्द जवाब दें। इस घटना को सुनकर देशवासियों व छात्रों में भी रोष है। सन्तोष जैन ने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करके सभी आतंकियों का खात्मा करना चाहिए ,सभी छात्र व जैन समाज ने वंदे मातरम के नारों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध जताया।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए उसे अंजाम देने वाले का नाम आदिल अहमद है जोकि वहीं रहता है। आदिल आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडो है।रैली में नरेश जैन ,सन्तोष जैन ,कमलेश जैन वैभव,कमलेश जिनवाणी, सचिन जैन,नितिन जैन,राहुल,संजय,कल्लू,बल्ले,स्वेता,शिल्पी,आशा जैन,हनी,किरण,मनो जैन ,साधना जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed