ज्वालाधाम में नव वर्ष पर हुए विविध आयोजन
दूर-दूर से भक्तों का जत्था ज्वालाधाम पहुँचा
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के शक्तिपीठ ज्वालाधाम उचेहरा में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के कोने कोने से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दरबार पहुँचकर हाजिरी लगाई। ज्वालाधाम में बीते दो दिनों से भक्तों की अपार भीड़ दर्शन पाने उमड़ रही है। मानता रखने वाले भक्तों के द्वारा ज्वालाधाम में विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन भी कराया जा रहा है। मन्दिर संचालन समिति के द्वारा भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो उसकी व्यवस्था भी बेहतर तरीके से की गई है। मन्दिर प्रांगण में स्थित प्रसाद वितरण कक्ष पर कतारबद्ध भक्तों को प्रसाद के लिए व्यवस्था का संचालन किया गया है। वैसे तो माता ज्वालाधाम में पूरे वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रम व प्रसाद वितरण की व्यवस्था मन्दिर व्यवस्थापकों द्वारा की जाती है लेकिन नव वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष प्रसाद वितरण की व्यवस्था सहित सुप्रसिद्ध भजन व सांस्कृतिक आयोजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उल्लेखनीय है कि मातारानी के दरबार मे मन्दिर संचालन समिति पदाधिकारियों के द्वारा भक्तों का ख्याल बेहतर तरीके से रखा जाता है। भक्तों के जूते चप्पल के स्टाल सहित नहाने धोने शौचादि की व्यवस्था मन्दिर संचालन समिति के द्वारा बड़े ही श्रद्धा उत्साह से किया जाता है जो जिले में मिशाल के रूप में देखी जा रही है।