झूठी एवं प्रमाणहीन जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : कप्तान
(Santosh Sharma:chandresh misra)
धनपुरी-जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जिला प्रशासन शहडोल जिले में लगातार शत प्रतिशत लाक डाउन लागू करवाने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन जिस तरह से अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चीपहाउस में कोरोना वायरस संक्रमित संदिग्ध मिलने की जानकारी लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना प्रमाणों के प्रसारित की लोगों ने बिना किसी प्रमाण के सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर कोरोना वायरस संक्रमित संदिग्ध पर जानकारी वायरल की थी जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की पूरी रूपरेखा बना ली है इस संबंध में शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने प्रतिनिधि को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रमाणों के बिना सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर या अन्य किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी हमने इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय को अनुमति के लिए प्रतिवेदन दे दिया है शीघ्र ही ऐसे लोगों पर धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग 15 फरवरी 2020 के बाद से विदेश या जिले की सीमा से बाहर होकर जिला की सीमाओं के अंदर आए हैं उनकी जानकारी स्थानीय अस्पतालों एवं थानों में देना परिवार की जिम्मेदारी होगी यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी जानकारी प्रशासन से छुपाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी इसलिए जो भी लोग विदेश या जिले की सीमाओं से बाहर होकर आए हैं वह अपनी वास्तविक एवं प्रमाणिक जानकारी प्रशासन को खुद से आगे आ कर दें
लॉक डाउन को सफल बनाने में जनता प्रशासन का करें सहयोग-पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने शहडोल जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही इस जंग में प्रशासन का सहयोग करें लॉक डाउन को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना योगदान दें बिना कारण के लोग अपने घरों से बाहर ना निकले शहडोल जिले में शत प्रतिशत लॉक डाउन को सफल बना कर जिले के निवासियों को मिसाल कायम करने की दिशा में प्रशासन का सहयोग बढ़-चढ़कर करना चाहिए