झूलेलाल जयंती पर होंगे विविध आयोजन
निकाली जायेगी शोभायात्रा, होगा भंडारे
(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार । चेट्री चंड्र एवं नवरात्र महोत्सव शनिवार को धूमधाम एवं हर्षाेउल्लास के साथ सिंधु भवन में मनाया जायेगा, इस वर्ष चेट्री चंड्र पर्व के प्रमुख आकर्षण प्रभात फेरी, भंडारा, भव्य शोभा यात्रा, आकर्षक डी.जी.व्यवस्था, बैण्ड व्यवस्था, आकर्षक चलित झांकिया, रंगोली प्रतियोगिता सिंधु मेला, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह, मनोरंजन कार्यक्रम, डांडिया कार्यक्रम रहेगा। रंगोली एवं मटकी प्रतियोगिता 04 अप्रैल को सिंधु भवन बुढ़ार में दोपहर 2 बजे से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें 25 प्रतियोगी रंगोली के लिए एवं 20 प्रतियोगी मटकी सजावट के लिए भाग लेंगे, वहीं 04 अप्रैल को ही बैराणा सजावट सहित सिलाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतियोगी लिए जायेंगे, जिन्हें 03 घंटे में 01 कुर्ती डिजाईन करनी है, डिजाइन कुर्तियों का प्रदर्शन झूलेलाल जयंती के दिन किया जायेगा और महिलाओं को दोनों कार्यक्रम के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिये जायेंगे।निकलेगी प्रभात फेरी 06 अप्रैल को हरे माधव झूलेलाल मंदिर से प्रात: 06 बजे से प्रभात फेरी प्रारंभ होगी, जो पूरे नगर में भ्रमण करने के बाद लखेरन टोला में समाप्त होगी, इस कार्यक्रम के बाद झूलेलाल जी का भजन-कीर्तन एवं आरती 11 बजे से 01 बजे तक किया जायेगा, इसके बाद झूलेलाल मंदिर हरे माधव कालोनी बुढ़ार में 01 बजे से भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। वहीं शाम 05 बजे से रंग-रंगोली कार्यक्रम का भी आयोजन सिंधु भवन बुढ़ार में शुक्रवार की शाम 05 बजे से शुरू होगा, जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से शुरूआत होगी, साथ ही दर्शकों को भी पुरूस्कार दिया जायेगा। 05 अप्रैल को 06 बजे शाम से सिंधु मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 06 स्टॉल लगाये जायेंगे, इसके अलावा सिंगिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 15 वर्ष से अधिक के 05 प्रतियोगियों के नाम लिखे जायेंगे। डांस सहित सिंधी सांस्कृतिक प्ले 05 से 20 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिए ग्रुप डांस सिंधी गीतों पर आयोजित किया जायेगा, साथ ही नाट्य मंचन भी सिंधी सांस्कृतिक प्ले के तहत किया जायेगा। वहीं 03 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा, सिंधु सेवा समिति द्वारा कुछ सरप्राईज गेम आयोजित किये गये हैं, जो कि सिंधु मेला के साथ ही प्रारंभ होंगे। वहीं समिति द्वारा रक्तदान शिविर के साथ शुगर, बी.पी. की जांच भी की जायेगी, यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा। सिंधु भवन से निकाली जायेगी प्रभात फेरी06 अपै्रल को सुबह 06 बजे प्रभात फेरी सिंधु भवन से प्रारंभ होगी, जो निर्धारित मार्ग सिंधी गुरूद्वारे से प्रारंभ होकर पंजाबी गुरूद्वारे होते हुए सिंधी बाजार से मुक्तिधाम, आदर्श कालोनी, अरिहंत कालोनी, धनपुरी होते हुए वापस सिंधु भवन आयेगी। प्रभात फेरी के दौरान धनपुरी में पूज्य पंचायत धनपुरी के द्वारा नाश्ता की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान एवं भण्डारासिंधु भवन में शनिवार की सुबह 11 बजे से 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सिंधुत्व लेडीज गु्रप द्वारा भी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा एवं भंडारे आयोजन दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक सिंधु भवन में किया जायेगा। शोभायात्रा एवं प्रतियोगिता का आयोजनविशाल एवं भव्य शोभा यात्रा शनिवार की शाम 05 बजे सिंधु भवन से प्रारंभ होगी एवं नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बड़ा तालाब में इस शोभायात्रा का समापन होगा। शोभायात्रा में डांडिया कार्यक्रम भी रखा गया है, इस वर्ष जुलूस की झांकिया एवं शोभायात्रा अमलाई चौक तक जायेगी। वहीं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 06 अपै्रल की दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगा जिसमें 15 वर्ष से अधिक के प्रतियोगी ही भाग ले सकते हैं। आकर्षक चलित झाकियांभव्य शोभायात्र के साथ आकर्षक चलित झांकियों की व्यवस्था की गई है, इसके अतिरिक्त बहराणा साहेब में यदि कोई स्वयं की झांकियां निकालने के इच्छुक हैं तो उनकी सजावट, शोभायात्रा के दौरान, लाईटिंग एवं वाहन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस वर्ष शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा आहूजा परिवार के सौजन्य से समर्पित की जायेगी। मेधावी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानितइस वर्ष कुछ समाजसेवियों द्वारा गुप्त से बुढ़ार-धनपुरी के बच्चों को कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को सत्र 2017-18 की मार्कशीट के आधार पर पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा। पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा प्रशस्ति पत्र, पेन, झूलेलाल का बैच लगाकर सम्मानित किया जायेगा।