टी सीरीज ने लांच किया संगीतकार राज आशु का नया एल्बम “गोविन्द बोलो”
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665
आज के निराशामय वातावरण में ताजगीभरा संगीत , हर उम्र के लोगो को आ रहा पसंद
शहडोल। जिले के होनहार संगीतकार राज आशु का हाल ही में रिलीज हुआ एल्बम गोविन्द बोलो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण लोगो के मन में निराशा ने घर कर लिया है। इस एल्बम का गीत और संगीत ऐसा है जो मन में छिपे नैराश्य को दूर कर देता है और इस गीत को सुन मन आनंदित हो जाता है। हाल ही में रिलीज इस एल्बम का संगीत में आधुनिक धुनों की छाप है । गीतकार पंकज नारायण के लिखे इस गीत को गायक जुबिन ने पूरे मनोयोग से गाया है। १० से अधिक फिल्म २०० से अधिक एड फिल्म और कई सोलो एल्बम में संगीत दे चुके राज आशु के संगीत की सिने जगत की कई बड़ी हस्तियों ने सराहना कर रहे हैंं। गृह जिले शहडोल के निवासी राज आशु ने बॉलीवूड में अपना एक अलग मुकाम बना लिया है आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्मे आने वाली है जिसमे उन्होंने अपना संगीत दिया है ।