टूर्नामेंट संयोजक विजय शुक्ला ने दी जानकारी

ब्यौहारी। स्व.पंडित रामसिपाही शुक्ल मेमोरियल अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 18 फरवरी से ब्यौहारी में शुरु होगा। इस टूर्नामेंट में कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जैसे ईश्वर पाण्डेय, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, जे.पी.यादव, बृजेश तोमर, मोहनीश मिश्रा, अब्दुस समद जैसे बड़े खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। शहडोल संभाग में टी-20 क्रिकेट पहली बार हो रहा है। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक विजय शुक्ला ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी है।
उन्होंने बताया कि इस महामुकाबले में दिल्ली, कलकत्ता, जयपुर, इलाहाबाद, मुंबई, रायपुर, बिलासपुर, बिहार सहित आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, रीवा, उमरिया और ब्यौहारी सहित 16 टीमें रखी गई हैं। हर दिन दो मैच खेले जायेंगें। जो प्रतिष्ठान इन टीमों की फ्रंचाईजी लेना चाहें वे 9179478367, 9752553715, 8871309600 नम्बरों पर सम्पर्क करके कन्फरमेसन दे सकते हैं। यह ऑफर पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर है। टीमों के लिये बेस प्राईज 30 हजार रुपये रखी गई है। विजेता एवं विजेता टीमों के खरीददारों को क्रमश: 1 लाख रुपये एवं 51 हजार रुपये पुरस्कार के रुप में दिये जायेंगें। टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिये लकी ड्रा कूपन स्कीम रखी गई है। 100 रुपये का कूपन खरीदकर आप मोटर सायकल, लैपटॉप, 51 मोबाईल फोन, वासिंग मशीन जीत सकते हैं।
सबसे अधिक कूपन खरीदने वाले ग्राहक को स्कूटी का ईनाम दिया जायेगा। आयोजन समिति के सचिव लक्ष्मण सोनी ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियां शुरु कर दी गई है। टूर्नामेंट में खेल एवं राजनीतिक जगत के कई बड़े चेहरे नजर आयेंगें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया इस टूर्नामेंट में आने के लिये सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर चुके हैं।
टूर्नामेंट के लकी ड्रा कूपन विजय मत कार्यालय, जयस्तंभ चौक प्रत्यूष के पान की दुकान, जिला चिकित्सालय के सामने भाऊ की दुकान, बुढ़ार चौक में बबलू पान सेंटर, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने दीपक केवट, आराधना स्वीट्स नया बस स्टैण्ड, गुजरात ट्राली कोटमा तिराहा से प्राप्त किये जा सकते हैं।