टे्रन से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी पकडाया
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। टे्रन में सफर के दौरान अजय पनिका वल्द मंगल दास उम्र 20 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला, वार्ड नं.-08 कोतमा द्वारा 28 जुलाई को रीवा चिरमिरी पैसेन्जर टे्रन से कोतमा तक की यात्रा कर रहा था कि उसका एक मोबाइल रेडमी-7 कीमत 20हजार रूपये किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया था। अजय पनिका के द्वारा जीआरपी चौंकी अनूपपुर आकर मोबाइल चोरी का रिर्पोट करने पर जीआरपी चौंकी अनूपपुर द्वारा उक्त घटना के संबंध में धारा 380 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किेया गया था।
घेराबंदी कर पकडाया आरोपी
मुखबिर की सूचना के आधार पर 28 जुलाई को निरीक्षक आरपी सिंह अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के मातहत बल सदस्यों एवं उप निरीक्षक डीके सिंह जीआरपी प्रभारी अनूपपुर अपने मातहत स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन अनूपपुर प्लेटफार्म क्रमांक 1 के पश्चिमी छोर में जाकर चेकर करने पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घेराबंदी कर रोककर पूछताछ करने पर वह अपना नाम सोनू सेन पिता तेजभान 25 वर्ष निवासी जुनवनीया थाना नई गड़ी जिला रीवा का रहने वाला बताया तथा उसे चेक करने पर उसके पास से एक रेडमी-7 मोबाइल कीमत 20 हजार रूपये को बरामद किया गया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थी का मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। तब उप निरीक्षक डीके सिंह जीआरपी प्रभारी अनूपपुर द्वारा मोबाइल को जप्त कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जेएमएफसी न्यायालय अनूपपुर में पेश किया गया जहां आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इन्होंने की कार्यवाही
उक्त मामले में मुख्य भूमिका रेसुब/अगुशा/अनूपपुर के प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, उपनिरीक्षक आरएस मिश्रा, प्रधान आरक्षक ए.सिंह, प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद एवं जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक डीके सिंह, आरक्षक आकाश शुक्ला, आरक्षक विजय कुमार एवं आरक्षक शुसांत पटेल की रही।