ट्राला एवं बस की आमने सामने भिडत, ट्राला चालक गंभीर घायल

0

Ajay Namdev- 7610528622

ट्राला एवं बस की आमने सामने भिडत, ट्राला चालक गंभीर घायल

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर किररघाट चढ़ाई से पूर्व बुधवार की सुबह तेज रफ्तार की यात्रियों से भरी बस और बड़ी ट्रक(ट्राला) की आमने सामने की टक्कर हो गई. जहां ट्रक चालक ने टक्कर के बाद अनियंत्रित हुए वाहन को सम्भालने का प्रयास करते हुए सड़क से नीचे उतर दिया. लेकिन खाली ट्रक सड़क से नीचे उतरने के बाद पेड़ से जा टकराया. इस घटना में एक ओर बस में सवार लगभग 10-11 लोगों को सामान्य चोटे आई, वहीं ट्रक के अंदर सवार चालक भोला प्रसाद केवट इंजन और स्टेरिंग के बीच फंसकर बेहोश हो गया. चालक को सिर और सीने में गहरी चोटे आई।

ट्राला

घटना के दौरान मार्ग से गुजर रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना अनूपपुर कोतवाली व राजेन्द्रग्राम पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भर्ती कराया. स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. जबकि ट्रक में फंसे चालक 48 वर्षीय भोला प्रसाद केवट पिता जेठुआ प्रसाद केवट निवासी पुरानी बस्ती बुढार शहडोल को पुलिस ने किसी प्रकार से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया. थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर प्रफुल्ल राय के अनुसार घटना सुबह 7.30 बजे के बीच की बताई जाती है. बस में लगभग 30-35 यात्री सवार थे. नफीस बस सर्विस वाहन क्रमांक सीजी 14 ए 2022 शहडोल से अमरकंटक जा रही थी. जबकि राजेन्द्रग्राम से शहडोल के लिए किररघाट से ट्राला क्रमांक सीपीके 1091 उतर रही थी। जहां तेज रफ्तार की ट्राला ने सामने से आ रही बस को चालक साईड से टक्कर दे मारी. इस घटना में तेज रफ्तार की ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर पेड़ से जा टकराया. जबकि बस का चालक दिशा का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चालक के पीछे बैठे लगभग 8-10 लोगों को चोटें आई. लेकिन शुक्र रहा कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद बस का चालक व परिचालक मौके से भाग निकला. बस का मालिक शहडोल निवासी शकील बताया जाता है. पुलिस ने ट्रक चालक की लापरवाही मानते हुए इसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed