ट्रेन से कटकर तेन्दुए की मौत

0

विपिन शिवहरे+91 79871 71060
घुनघुटी। कटनी-बिलासपुर रेल खण्ड के पोल क्रमांक 924/21 में शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर 2 वर्षीय मादा तेन्दुए का शव मिला, घुनघुटी वन परिक्षेत्र के काचोदर बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 300 बागल बहरा के पास की घटना बताई गई है, सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेन्दुए के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया, आस-पास के क्षेत्र में लगातार तेन्दुए सहित अन्य वन्य प्राणियों का विचरण रहता है, जो भटकर रेलवे ट्रैक की ओर आ जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। तेन्दुए की मौत के बाद भारी भरकम फौज वाले वन विभाग के अमले पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed