ठेकेदार चोरी के बिजली से नल जल योजना का कर रहा है कार्य, जिम्मेदार मौन

0

ठेकेदार चोरी के बिजली से नल जल योजना का कर रहा है कार्य, जिम्मेदार मौन

एलटी लाइन में कटिया फंसाकर मशीनों से करवा रहा है कार्य, विद्युत विभाग को लगाया लाखो का चूना

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायतों में घर-घर नल कनेक्शन कर पानी देने का सरकार का वादा ग्रामीण क्षेत्रों में झूठा साबित हो रहा है, कई गांवों में नल-जल योजना के अंतर्गत सरकार ने लाखों रुपए पीएचई विभाग व ग्राम पंचायत के माध्यम से गरीब लोगों को पानी पिलाने की मंशा से खर्च तो किया है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी ने सरकार के वादे खोखले साबित कर दिए. ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में हाल ही में नल जल योजना शुरू की गई नल जल कनेक्शन के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए ड्रिल मशीन का उपयोग किया जा रहा है, निर्माण स्थल पर भी विभिन्न हैवी विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है जबकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार के द्वारा विद्युत विभाग से कोई अस्थाई कनेक्शन नहीं लिया गया है,विद्युत विभाग एवं उनके आला अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है की उनकी नाक के नीचे शासन के अन्य विभाग के ठेकेदार द्वारा उनके विभाग को लाखो रुपए का चूना लगाया जा रहा है, उक्त हैवी मशीन के उपयोग से लगातार ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नल जल योजना का कार्य कर रहा ठेकेदार बिजली विभाग से कार्य करने हेतु विद्युत कनेक्शन न लेकर नल जल योजना टंकी निर्माण कार्य के लिए गए टीसी कनेक्शन लिया गया है उसी कनेक्शन के दम पर पूरे गांव में पाइप लाइन डालने के दौरान एलटी लाइन में कटिया फंसाकर बड़े बड़े मशीनों से सड़क कटिंग करके पाइप डाली जा रही है और बिजली की चोरी की जा रही है। एलटी सप्लाई लाइन से ही बिना विभाग को सूचित किये बिजली कनेक्शन खींचकर दिन दहाड़े बिजली चोरी करके विद्युत मंडल को चपत लगाकर अपनी जेब भर रहा है। ठेकेदार कई दिनों से चोरी की बिजली से नल जल योजना का कार्य कर रहा है। अभी तक ठेकेदार लाखो रुपये की चपत बिजली विभाग को लगा चुका है। अगर बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नही दिये तो इसी तरह ठेकेदार आगे भी विभाग को चूना लगाता रहेगा।

*इनका कहना है*

अभी मैं बाहर ड्यूटी में हूँ पुरे मामले को दिखवा लेता हूँ कि ठेकेदार ने टी सी कनेक्शन लिया है कि नहीं।

सहायक यंत्री विद्युत विभाग कोतमा

आप मुझे कार्य स्थल की फोटो भेजें मैं दिखवा लेता हूँ।

कार्यपालन यंत्री विद्युत विद्युत विभाग अनूपपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed