डकैती की योजना बनाते 3 देशी कट्टा सहित चार आरोपी पकडाये, लहसुई निवासी अकिब फरार

0

Ajay Namdev-7610528622

जमुना। गुरूवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व लूट एवं डकैती का फरार आरोपी दास उर्फ अखिल पटेल अपने अन्य 4 साथियों के साथ जायलो वाहन यूपी 73 एफ 1619 से भालूमाडा कोतमा क्षेत्र में लूट व डकैती डालने की फिराक में है। योजनाबद्ध रुप से कलमुडी जंगल में एकत्र होकर अपने वाहन को झाडिय़ों के बीच छिपाकर सभी अस्त्र शस्त्र से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मागदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा राकेश वैश्य की टीम द्वारा तत्परता एवं सक्रियता से दबिश देकर 17 व 18 अक्टूबर की मध्यरात्रि आरोपियों को पकडा गया।


चार पकडाये, एक फरार
पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपियों से पूछताछ की गई तो वह अपना नाम दास उर्फ अखिल पटेल पिता नन्दलाल उम्र 30 साल निवासी विकासनगर कोतमा, रावेन्द्र पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी धरवासी जिला फतेहपुर, मो. इकरार पिता मो. सरीफ उम्र 27 साल निवासी हकीमपुर खन्तवा थाना खखरेडु जिला फतेहपुर, अरविन्द सिंह पिता प्रहलाद सिंह उम्र 30 साल निवासी देवसर जिला फतेहपुर बताये। एक अन्य आरोपी अकिब पिता छेदी निवासी लहसुई थाना कोतमा जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उपरोक्त आरोपियों की तलाषी लेने पर 3 नग देषी कट्टा 315 बोर, 8 कारतूस, 1 तलवार, 1 जायलो वाहन, 6 नग मोबाईल, नगदी 15सौ रूपये एवं मकानों का दरवाजा/ताला तोडने का उपकरण मिलने पर अरोपियो के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 399, 402 ताहि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर स्वयं आरोपियों द्वारा स्थानीय ज्वेलर्स शॉप में डकैती की बात स्वीकार की गई है।


इनका रहा योगदान
आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपियो के द्वारा नि:संदेह बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से बडी वारदात को रोकने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मागदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा राकेश वैश्य, उनि0 उपेन्द्र त्रिपाठी, उनि0 विवेक द्विवेदी, सउनि0 अरविन्द्र दुबे, प्र0आर0 दादूलाल, आर0 शिवकुमार मौर्य, सपन सिंह, संजय शाह, कृपाल सिंह, अजय शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed