डर के साये में जीने को मजबूर कालोनीवासी

0

( अनिल साहू +91 70009 73175)
नौरोजाबाद। तहसील में पदस्थ कर्मचारियो के लिये शासन के तरफ रहने के लिये शहडोल -कटनी मार्ग पर कालोनी का निर्माण कराया गया था। निर्माण का ठेका किसी पांडे नामक ठेकेदार को दिया गया था, निर्माण कार्य 2015-16 तक चला, महज 4 वर्ष में ही कालोनी के अंदर बने शौचालय गिरने के कगार में आ गये है, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है , कालोनीवासियों ने ठेकेदार के ऊपर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया गया था, वह पूरी तरह से गुणवत्ताविहीन था, जिसका खामियाजा कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ रहा है, कालोनी का निर्माण तो करा दिया, लेकिन कॉलोनी की सुरक्षा के लिये बाउंड्री का निर्माण नहीं हुआ साथ ही कालोनीवासियों को
आने-जाने के लिए न ही रोड नहीं है और नही लाईट की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *