डीजीपी मध्यप्रदेश ने शहडोल के एस पी सहित बुढार थाना प्रभारी की सराहना
(शुभम तिवारी)
शहडोल। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने अपने टि्वटर अकाउंट से जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत 17 वर्षीय युवक शिवा कोल के इलाज तथा भोजन के अभाव में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान द्वारा ₹3000 दिए जाने और दवा व भोजन उपलब्ध कराने के मामले को की सराहना की है। पुलिस महानिदेशक ने अपने ट्विटर अकाउंट में इस बात को शेयर किया है कि,शहडोल के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला को सूचना मिली थी कि बुढ़ार में 17 वर्षीय युवक शिवा को इलाज तथा भोजन के अभाव में असहाय हालत में है, थाना प्रभारी बुढार ने गंभीर रूप से पीड़ित युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाने के साथ दवा आदि के लिए ₹3000 दिए।
पुलिस महानिदेशक द्वारा मध्य प्रदेश डीजीपी के ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर करने के बाद इसमें लोगों की काफी प्रतिक्रिया आ रही है,लोग पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में शहडोल सहित कोतवाली,बुढ़ार, सोहागपुर, जयसिंहनगर, अमलाई थाना क्षेत्रों में पुलिस समाजसेवियों की मदद से निराश और मजदूरों को लगातार भोजन उपलब्ध करा रही है, यही नहीं पूर्व में सोहागपुर और बुढ़ार पुलिस द्वारा हनुमाना से लेकर उत्तर प्रदेश के कई स्थानों में रहने वाले मजदूरों को वाहन आदि उपलब्ध कराकर उन्हें भेजा भी गया था।