ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जमुना के खिलाडियों ने दिलाया मेडल
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। भारत की राजधानी दिल्ली तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित 30 दिसंम्बर 2018 इंडिया ओपन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जमुना कोतमा क्षेत्र से 4 खिलाड़ी ने भी हिस्सा लिया। जहां ताइक्वांडो खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिलाडिय़ों ने ब्राउन मेडल अर्जित किए। खिलाडियों के नगर आगमन पर हरद ग्राम निवासी सरपंच सुरेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन हरद में ही सभी खिलाडिय़ों का स्वागत सम्मान किया गया। जमुना में खिलाडिय़ों के पदक जीत के आने की खुशी में हर्षोल्लास बना हुआ है। हरद निवासी कोच विकास कुमार (विक्की)ने बताया कि इस इंडिया ओपन कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी ने हिस्सा लिया एवं जीत हासिल की उनमें से वेद प्रकाश वजन 70 किग्रा मानसिंह 59 किग्रा एवं मनीष सिंह जमुना वजन 52 किग्रा और कुलदीप अहिरवार लतार 30 किग्रा में हिस्सा लिया इस प्रकार से चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल और कोरिया साउथ भी शामिल हुए। सभी खिलाडियों के लिए नगर वासियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी कोच विकास कुमार ने बताया कि इस खेल का उद्देश आत्मरक्षा करना है इस प्रकार से कोच विकास लगातार कई वर्षों से आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे है।