तालाब में डूबने से 95 वर्षीय वृद्ध की मौत
( सुधीर शर्मा+91 97546 69649)
खैरहा। थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाले एक 95 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक रामगोपाल शर्मा पिता हीराराम शर्मा मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे पास के तालाब में नहाने गया था, जहा पर गहरे पानी मे डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक तालाब से नहाकर बाहर निकल गया था, तभी तेज हवा से उसका तौलिया पानी मे चला गया, जिसको पकडऩे के लिए वह गहरे पानी की बढ़ा तो खाई में चला गया। पुलिस ने वृद्ध की मौत के बाद मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम कराकर मृतक को परिजनों को सौंप दिया है।