तीन जोनों में बटा नगर@ 5-5 वार्डाे में होगी सफाई
(सतीश तिवारी+91 94243 33370)
ब्यौहारी । नगर परिषद् मेें मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 एवं नगर की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिये विषेश बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर, स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रामयश व समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। परिषद् में हुई बैठक में नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिये नगर के वार्डों को 3 जोन में विभाजित किया गया, जिसमें हर जोन को 5-5 वार्ड दिया, दिये गये एवं हर जोन में जोन प्रभारी व जोन निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया, समस्त सफाई कर्मचारियों को नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिये विषेश रूप से कड़ी हितायद दी गयी।