तीन फरार आरोपियों पर इनाम ….
शहडोल। थाना प्रभारी बुढ़ार ने बताया कि 2 सितम्बर 2019 को फरियादी राजा जायसवाल पिता रोहित जायसवाल उम्र 23 साल निवासी सिरोंजा थाना खैहरा को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 325, 307 ता.हि. 184 एम.व्ही. एक्ट धारा का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी फरार सज्जू उर्फ सादिक खान पिता सर्फर खान निवासी वार्ड नंबर 17 काछी मोहल्ला धनपुरी की गिरफ्तारी हेतु यथासंभव प्रयास किया गया। किंतु उक्त आरोपी का अभी तक कोई पता नहीं चला है जो घटना दिनांक से लेकर अब तक फरार है।
फरार है आरोपी
थाना प्रभारी सोहागपुर ने बताया कि धारा 399,402 ता.हि. 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत भोला लोनी पिता गंदलाल लोनी उम्र 38, छोटूसोनी पिता अयोध्या प्रसाद लोनी उम्र 22 साल, किशन लोनी पिता जयनाथ उम्र 25 सभी आरोपी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनूपपुर के होना बताए जा रहे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु यथासंभव प्रयास किया गया, किन्तु उक्त फरार आरोपीगण का अभी तक कोई पता नही चला है, जो घटना दिनांक से अब तक फरार है।
घोषित हुआ इनाम
थाना प्रभारी सोहागपुर ने बताया कि धारा 457, 380 ता.हि. का फरियादी सुनील पटेल पिता श्यामलाल पटेल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी शहडोल 24/07/2017 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों के साथी फुकलू उर्फ दीपक पिता चेतराम बसोर उम्र 25 निवासी वार्ड नम्बर 25 धरोला मोहल्ला शहडोल थाना कोतवाली जिला शहडोल का जो घटना दिनांक से लेकर अब तक फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु यथासंभव प्रयास किया गया, किन्तु उक्त फरार आरोपीगण का अभी तक कोई पता नही चला है।
किया जायेगा पुरूस्कृत
पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल ने उक्त प्रकरणो को गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी (1) में निहित शक्तियों का प्रदत प्रयोग करते हुए घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति उक्त फरार आरोपियो की गिरफ्तार करेंगा या कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को घोषित राशि दो-दो हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।