तुलसी महाविद्यालय अतिथि विद्वान अवकाश पर

अजय नामदेव-7610528622 

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के अतिथि विद्वानो ने प्राचार्य डां. परमानंद तिवारी को दिये पत्र में बताया कि हम सभी महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष समिति िके आव्हान पर 3 दिसम्बर दिन मंगलवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल में सम्मिलित होने के लिये छिन्दवाडा जा रहे हैं। हडताल तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार अपने वचन को पूरा नहीं करती। इस दौरान वे महाविद्यालय ज्वाइन नहीं करेंगे। इस कारण समस्त अतिथि विद्वान शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 3 दिसम्बर से अनिश्चित काल तक सामूहिक अवकाश में रहेंगे। अतिथि विद्वान में डॉ. आशीष गुप्ता, श्रीमती फरहानाज, अम्बुज सिंह परिहार, राजेश विश्वकर्मा, पुष्पराज वर्मा, जुगुल किशोर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, बृजकिशोर हडताल में शामिल होने के लिये रवाना होगें। 

You may have missed