तुलसी महाविद्यालय मेंं महात्मा गांधी की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन

Ajay Namdev-7610528622
मैराथन दौड, नुक्कड़ नाटक, वृक्षोरापण कर मनाया बापू की जंयती
अनूपपुर। महात्मा गांधी जन्म शताब्दी150वीं वर्ष के आयोजन के तारतम्य में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में प्रात: से क्विट इण्डिया प्रोग्राम के तहत एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन अनूपपुर द्वारा किया गया। मैराथन दौड़ में पूरे उत्साह के साथ सैकड़ों छात्रों ने शहीद सोभनाथ राठौर गेट हरी तक 2किमी की दौड़ लगाई जिसमें कमलभान सिंह, विवेक यादव, हेतराम भानुवंशी रहें। तदोपरान्त पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ जिसमें आमरूद, आम, ऑवला एवं कटहल का पौधा लगाया गया। आयोजन का बहुआयमी स्वरूप देखने को मिला जिसमें महाविद्यालय प्रागंण में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के संयोजन में नारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान कार्यक्रम हुआ।
अतिथियों ने बताया महात्मा गांधी की जीवनी
कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश डॉ सुभाष कुमार जैन अपने उद्बोधन में कहा कि कन्या हमारी संस्कृति में आराध्या रूप में मानी गयीं हैं। उसके लालन पालन में कोई कमी, भेदभाव नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भूमिका में प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी रहे। मंजूषा शर्मा ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी तथा गांधी जयंती सप्ताहिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न विधाओं के आयोजन की घोषणा की। फिट इण्डिया मूवमेण्ट से लौटने के बाद सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत पॉलिथिन मुक्त की शपथ दिलाई गई।
नशा मुक्ति की प्रभावी प्रस्तुति
द्वितीय सत्र का शुभारंभ गांधी जी के प्रिय भजन से किया गया जिसमें नुक्कड़ नाटक पार्टी गोरसी द्वारा रघुपति राघव राजाराम एवं नशा मुक्ति की प्रभावी प्रस्तुति ने मंत्र मुग्ध किया। गांधी जी राष्ट्र पिता कहे जाते है। उनके लिए सम्पूर्ण सन्दर्भ समर्पित रहे गांधी के आत्मकथा सत्य के प्रयोग पुस्तक के अंश का वाचन प्राचार्य द्वारा किया गया। जिसमें बचपन की महत्वपूर्ण प्रेरक कहानी प्रस्तुत की। जिसे पूरे छात्रों ने अनुश्रवण करते हुए प्रेरणा प्राप्त की। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपने हस्ताक्षर की तथा पूरे उत्साह से भाग लिया। टीवी के माध्यम से जीवन्त प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं ने लाभ उठाया तथा शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में प्रतिभागिता की और गांधी का पुण्य स्मरण कर जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के बहुआयामी सोपानो में प्रात: से अपरान्ह तक महाविद्यालय में लोक उत्सव का दृश्य बना रहा। जिसमें संस्था परिवार पूरे मनोयोग से लगा रहा एनसीसी व एनएसएस कैडेट के साथ प्राध्यापकों डॉ. पीएस मलैया, पुष्पराज सिंह, राजेश विश्वकर्मा, फरहा नाज, पुष्पराज वर्मा, तरन्नुम सरवत, रामाश्रय प्रसाद, संतोष सिंह सोलंकी, आर. के. कंवर, सगीता राठौर ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये। चंद्रप्रताप सिंह, आशुतोष तिवारी, देवेन्द्र खटिक छात्रों ने इस अवसर पर गांधी जी के जीवन पर अपना वक्तव्य दिया। आयोजन का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।