तुलसी महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन संपन्न

अजय नामदेव-7610528622
संविधान दिवस में छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

अनूपपुर। 26 नवम्बर को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर प्रो. परमानंद तिवारी प्राचार्य के निर्देशन में संविधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के.संत ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संविधान दिवस के बारे में बताते हुए उन्हे संविधान की शपथ दिलाई। साथ ही प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.के.संत की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश भू-भास्कर यादव मुख्य अतिथि के रूप में जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। न्यायधीश भू-भास्कर यादव द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार भारतीय संविधान के विभिन्न स्वरूपों एवं गुणों के बारे में जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता हनुमानशरण तिवारी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में राजेश विश्वकर्मा, पुष्पराज वर्मा, जुगुल किशोर सिंह, प्रमोद तिवारी, आशीष गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, फरहा नाज, बृजकिशोर रैदास, रामाश्रय भारिया, रवीन्द्र चटर्जी सहित संस्था के कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

You may have missed