तेज रफ्तार वाहनो की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

0

Ajay Namdev-7610528622

डोला। मैनटोला टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार की दोपहर 12 बजे एनएच 43 नेशनल हाईवे में दो वाहनों के चपेट में आने से बाइक चालक राजू केवट पिता दुउआ केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि स्कॉर्पियो चालक रवि कुमार विश्वकर्मा पिता राजमणि विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी निपनिया शहडोल का है जो स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी18बीबी2250 में ड्राइवर समेत 5 लोग स वार थे जिसमें इनोवा वाहन टीएस 09ईजेड4848 चालक दानिश अंसारी पिता अब्दुल हलीम अंसारी निवासी हैदराबाद उम्र 27 वर्ष जो रांची से चलकर शहडोल की ओर जा रही थी वहीं शहडोल से चलकर मनेन्द्रगढ की ओर जाने वाली स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 18 बीबी 2250 दुर्घटना व्यस्त हुई इन दोनों वाहनों के दुर्घटना होने के उपरांत इन की चपेट में बाइक चालक राजू केवट पिता दुउआ केवट निवासी भालूमाडा उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने 100 डायल व 108 में जानकारी देकर घायल को कोतमा चिकित्सालय भेजवाया गया। लोगों ने बताया कि एनएस43 रोड का जब से निर्माण हुआ तब से लेकर अभी तक बेलिया फाटक से लेकर कोतमा के बीच एक्सीडेंट में कई जाने जा चुकी हैं फिर भी वाहन चालक अपने स्पीड पर नियंत्रण नहीं रखते जिससे की दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। रवि केवट पिता दउआ केवट उम्र 22 वर्ष निवासी भालूमाडा अपनी मोटर साइकिल क्रमांक सीजी16सीई6125 राजनगर से भालूमाडा घर जा रहा था। मैनटोला टोल प्लाजा के समीप दो वाहनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ घटना की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों द्वारा 100 डायल व 108 को दी गई। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच 108 द्वारा बाइक चालक रवि कुमार को कोतमा चिकित्सालय ले जाया गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों फोर वीलर वाहन के चक्के तक फट गए व बाईक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, मोटर साइकिल के आगे के पहिए टूट कर बिखर गए। ग्रामीणों द्वारा 108 डायल की मदत से घायल को कोतमा चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा रवि का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है इस भीषण हादसे में किसी के जान की हानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed