…तो आरक्षक ने कूट दिया युवक को

होने लगी खून की उल्टियां, अस्पताल में भर्ती

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। मो. सानू पिता रौनक अली निवासी वार्ड नंबर 15 धनपुरी के द्वारा एक आरक्षक के विरूद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षक के द्वारा मारपीट किये जाने से गंभीर अंदरूनी चोट है, जिससे खून की उल्टियां होने लगी, इस मामले में धनपुरी थाना में पदस्थ आरक्षक सतीश चौरसिया के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। इस मामले में सानू ने आरोप लगाया है कि 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे वह बगैहा नाला के पास से गुजर रहा था, तभी आरक्षक सतीश चौरसिया के द्वारा अभद्रता पूर्वक लात-घूंसे मारे गये, जिसकी वजह से उसे खून की उल्टियां होने लगी।
कार्यवाही की मांग
मामला बिगड़ता देख युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा बुढ़ार चिकित्सालय लाया गया और वहां से चिकित्सकीय निरीक्षण के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया। मारपीट की वजह से गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए चिकित्सक द्वारा शहडोल में इलाज कराने की बात कही गई और मर जाने पर कौन जिम्मेदार होगा, इस बात को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप किये गये, सानू ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है और लड़ाई झगड़े से भी दूर रहता है। आरोपी आरक्षक द्वारा रंजिशन मारपीट की गई, जिसके लिए आरक्षक के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।

You may have missed