तो क्या भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लूट लिए बेवा महिला की रकम
भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं दो अन्य पर महिला ने लगाए आरोप
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी मे राजनीतिक गतिविधियों के कारण सदैव सुर्खियों में रहती है वही दूसरी सबसे बड़ी वजह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनैतिक गतिविधियां भी है| भाजपा में दूसरी पार्टी से आए नेताओं ने भीड़ मचा रखी है उसी भीड़ में ऐसे कई नेता है जो सफेद खादी की आड़ में अवैध कारोबार का संचालन करते हैं हाल ही के 2017 के नगर पालिका बिजुरी चुनाव वार्ड नंबर 14 सेे पार्षद पद के लिए निर्दलीय लड़ने वाले भूपेंद्र महरा ने बीजेपी ज्वाइन कर बिजुरी के मंडल अध्यक्ष का पदभार संभाला था | लेकिन पदभार संभालते ही मंडल अध्यक्ष विवादों से घिर गए थे| वैसे तो मंडल अध्यक्ष का विवादों से पुराना नाता रहा है अब नया मामला बेवा आदिवासी महिला से रकम ऐंठने का है जहां महिला ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है|
गम्भीर है आरोप सत्ता बन रही कवच
भाजपा नेता व वकील पर 10 लाख रूपये छल पूर्वक व धमकी देकर हडपने के संबध में में बिजुरी थाना अन्तर्गत एक आदिवासी महिला के साथ छल पूर्वक व धमकी देकर 10 लाख रूपये हडपने का मामला सामने आया है जिसमें पुरूषोत्तम केवट, प्रकाश महरा एवं भूपेन्द्र महरा की शिकायत थाने में की गई है शिकायतकर्ता तेरसिया बाई पति स्व. मदनलाल बैगा वार्ड 13 कोरजा बिजुरी ने शिकायत में बताया कि म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी की खाताधारक हूं जिसकी खाता संख्या 202211030005600 में दिनांक 06 जून 2020 को 37 लाख 16 हजार 200 रूपये बतौर मुआवजा प्राप्त हुआ था जिसमें मुझे धमकी देकर एवं दबाव पूर्वक प्रकाश महरा भूपेन्द्र महरा निवासी वार्ड 15 भगता भवनिया एवं पुरूषोत्तम केवट निवासी वार्ड 15 कोरजा के द्वारा दिनांक 09 जून को 5 लाख रूपये पुरूषोत्तम केवट के खाते में एवं 5 लाख रूप्ये नगद में से मुझे 1 लाख रूपये उधारी के रूप में दिया गया यह कहा कि उधारी है तथा 3 लाख रूपये नगद इनके द्वारा भूपेन्द्र महरा के खाते में जमा किया गया व मेरे द्वारा 19 जून को 2020 को इन दोनो खाताधारकों भूपेन्द्र महरा व पुरूषोत्तम केवट के खाते में रोंक लगाने का आवेदन दिया है पीडिता तेरसिया बाई ने आग्रह करते हुए रकम दिलाये जाने हेतू शिकायत की है
वहीं छल एवं धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है
सत्ता के दबाव में पुलिस का ढुलमुल रवैया
बताया जाता है की पीडिता की शिकायत पर शासन प्रशासन अभी तक किसी तरह का एक्शन नहीं लिया है सत्ता के दबाव में आकर अधिकारियों के द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है | क्योकि इसमें भाजपा बिजुरी मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र महरा का नाम सामने आ रहा है अब यह तो पुलिस के जांच का विषय है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने क्या सच में बेवा महिला की रकम लूटी है या उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है वैसे तो पूर्व में भी कई शिकायतें भाजपा मंडल अध्यक्ष के ऊपर लगते आये है लेकिन पहुंच और पकड के कारण नेताजी हमेशा ही पाक साफ होते रहे है| अब देखना यह है कि क्या पीडिता को न्याय मिलेगा या सत्ता पक्ष के नेता भारी साबित होगें।
इनका कहना है
पुरूषोत्तम के खाते में 5 लाख व भूपेन्द्र महरा के खाते में 3 लाख गया है जिस संबंध में जांच पत्र बैंक को भेजा गया है जांच के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।
आर.के. सोनी थाना प्रभारी बिजुरी