दिन दहाड़े पोड़ी में मशीन से उत्खनन
खनिज मंत्री के आदेशों को चुनौती दे रहे माफिया
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। जयसिंहनगर तहसील के सोन नदी के पोड़ी घाट में माफिया दिन में ही मशीन लगाकर रेत का खनन कर रहे हैं, सैकड़ा भर हाईवा वाहन नदी में उतारकर अवैध खदान से रेत की निकासी की जा रही है, माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो प्रशासन की चिंता है और न ही पुलिस की। गौरतलब है कि पूर्व में पोड़ी से जेसीबी मशीन को प्रशासन ने जब्त किया था। कुछ दिनों तक तो अवैध उत्खनन बंद रहा, लेकिन फिर से अवैध उत्खनन शुरू कर दिया गया है।
मंत्री के आदेश रद्दी की टोकरी में
खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीते दिनों अनूपपुर प्रवास पर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिये थे, लेकिन अधिकारियों ने मंत्री के आदेश को भी रद्दी की टोकरी मे फेंक दिया है, पोड़ी में स्वीकृत देवेन्द्र चतुर्वेदी के भण्डारण की पर्ची देकर नदी से सीधे रेत लोड कराई जा रही है, यह सब पूरा नजारा दिन में भी देखा जा सकता है। बताया गया है कि बाहर से आये गोविंद यादव नामक माफिया की शह पर पूरा खेल चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि गोविंद अपने आपको जिले में तैनात प्रशासनिक अफसर को अपना रिश्तेदार बताता है। जिसके चलते वह इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है।
पोड़ी में नही करना कार्यवाही
खबर है कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने निचले स्तर के कर्मचारियों को पोड़ी में कार्यवाही करने जाने से मना कर रखा है, जिसके चलते अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण जारी है। कुल मिलाकर बड़े प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की शह पर ही पूरा कारोबार संचालित हो रहा है।