दुकानों के बाहर चस्पा हो रेट सूची
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। नगर परिषद में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन की स्थिति की समीक्षा एवं आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति व गरीब परिवारों के भरण पोषण के संबंध में व्यापारी संघ एवं नागरिकों द्वारा अपनी बात रखी।
मुनाफाखोरी पर लग सके अंकुश
कालाबाजारी रूक सके इसके लिए नागरिकों ने कहा कि प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, नागरिकों का कहना था कि कुछ मुनाफाखोर व्यापारियों द्वारा समय फायदा उठाते हुए मनमाने दाम पर सामग्री बेची जा रही है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में समय के निर्धारित के अलावा प्रशासन से मांग की गई कि व्यवसायियों को रेट सूची अपनी दुकानों के बाहर चस्पा करने का सुझाव दिया गया, जिससे मुनाफाखोरी पर अंकुश लग सके।
ये रहे मौजूद
बैठक में अनुभाग अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार मीनाक्षी नटराजन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, थाना प्रभारी आर.के झारिया, मंडल अध्यक्ष राम नारायण पांडे, राधिका प्रसाद तिवारी नगरपालिका उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, नीरज शर्मा भाजपा जिला मंत्री, लक्ष्मी गुप्ता भाजपा महामंत्री, राजेश द्विवेदी , देवा पयासी, राकेश गुप्ता, पंकज पांडे, राकेश अग्निहोत्री, छोटू शर्मा, मेराज अली सहित व्यापारी संघ एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।