दोपहर होते ही गायब हो रहे डॉक्टर, जिला चिकित्सालय में नही रहते डॉक्टर
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। नागरिकों की सुविधा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी चिकित्सालय में डाक्टर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी में मरीजों का उपचार करेंगे। पंजीयन की तरह दवा वितरण कक्ष, पैथालॉजी और एक्स-रे भी 4 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। सोमवार को कई लोग इलाज कराने 1 बजे के बाद पहुंचे तो उन्हें डॉक्टर नहीं मिले जिससे लोगों को आकस्मिक चिकित्सा के लिए नियुक्त डॉक्टर से इलाज कराना पड़ा। जिला अस्पताल में नए निर्देश के तहत सुबह 9 से शाम 4 बजे तक डाक्टरों को अस्पताल में मरीजों को देखने निर्देशित किया गया है लेकिन अस्पताल में न तो पूरे डाक्टर बैठ रहे, जो हैं भी वे बिना सूचना के अस्पताल से चले जाते हैं जिससे दोपहर में इलाज कराने आए लोगों को शासन की लागू नई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस प्रकार होगी नई व्यवस्था
नए निर्देश के तहत सामान्य दिनों के साथ रविवार एवं अवकाश दिवसों में जिला एवं सिविल चिकित्सालयों में आपातकालीन ओपीडी 24 घंटे खुली रहेगी। चिकित्सालयों में निरंतर 2 दिन ओपीडी बंद नहीं रहेगी। डॉक्टरों को राउंड वार्ड में ऐसा करना होगा कि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले ओपीडी सेवाएं प्रभावित न हों। आपात कालीन सेवाएं जिला एवं सिविल चिकित्सालयों में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इमरजेंसी में आने वाले किसी भी रोगी को जांच एवं इलाज करने से मना नहीं किया जाएगा।