दो दिन से लापता महिला का शव रेल ट्रैक पर मिला

शहडोल। दो दिन से लापता महिला का शव चंदिया रेल ट्रैक पर मिला है,स्टेशन मास्टर की जानकारी पर मौके पर आरपीएफ पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की है।इस मामले में बताया जाता है कि मृतिका सीता पति संदीप प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी कौड़िया पिछले दो दिनों से घर से लापता थी,परिवार ज़न नात रिश्तेदारों समेत गांव एवम मायके गांव में काफी तलाश किये परन्तु महिला नही मिल सकी,सुबह लापता महिला का शव रेल ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था मे मिला है,इस मामले में क़ई तरह के कयास लगाए जा रहे है,संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला के शव को देख हत्या कर ट्रैक में फेंकने के आपराधिक तथ्य से भी इंकार नही किया जा सकता,फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है,देखना होगा महिला की मौत एक हादसा थी,या सुनियोजित तरीके से हत्या का प्रयास।