दो पक्षो में हुआ विवाद, 8 लोगों पर हुआ मामला पंजीबद्ध

0

अनूपपुर। कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 03 निवासी अरषद अली एंव अनवर अली के मध्य पैसो को लेनदेन को लेकर पूर्व से बने विवाद के बाद 9 जून को दोनो पक्षो मे जमकर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। रविवार को वीडियो मोड के पास हुई घटना के बाद दोनो पक्षो के घायल लोगो को कोतमा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मामले मे तौसीफ अहमद पिता वसी अहमद निवासी वार्ड 9 की षिकायत पर अरषद अली, लियाकत अली,मुनव्वर अली एंव  बाबू के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 आईपीसी का केस दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष के अरषद अली निवासी वार्ड 3 ने भी थाने मे रिर्पोट किया कि मेरे भाई अफसर के साथ अनवर अली, तौसिफ अली, इरषाद एवं साहिल के द्वारा लाठी, डंडो से मारपीट की जा रही थी जहां जाकर भाई को बचाया गया। रिर्पोट पर पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 3213, 506, 34 आईपीसी का केस दर्ज किया गया। मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया कि दोनो पक्षो के बीच रुपयो के लेनदेन को लेकर पूर्व से विवाद बना हुआ है इसी बात पर पुनः मारपीट की गई। अपराध पंजीबद्व कर जाॅच की जा रही है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed