धनतेरस व दीपावली पर पुलिस अलर्ट — एसपी मोती उर रहमान ने किया बाजारों का निरीक्षण
गिरीश राठौड़
धनतेरस व दीपावली पर पुलिस अलर्ट — एसपी मोती उर रहमान ने किया बाजारों का निरीक्षण
अनूपपुर। आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व को देखते हुए जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इन पर्वों के दौरान बाजारों में भारी भीड़, आतिशबाजी और वाहनों की आवाजाही बढ़ने से कानून-व्यवस्था की स्थिति संवेदनशील रहती है। इसी के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने रविवार को कोतवाली थाना प्रभारी एवं यातायात थाना प्रभारी के साथ शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने दुकानदारों और आम नागरिकों से बातचीत कर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और सौहार्द का प्रतीक है, इसे शांति एवं संयम के साथ मनाया जाए। उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि त्योहारी सीजन में विशेष गश्त बढ़ाई जाए, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन कराया जाए।
एसपी मोती उर रहमान स्वयं बाजार में पैदल भ्रमण करते दिखे, वहीं पुलिस बल ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरती। पुलिस प्रशासन का यह कदम त्योहार के दौरान संभावित अव्यवस्था या अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
त्योहारों की रौनक के बीच पुलिस की सक्रियता से नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ा है। लोग सुरक्षित वातावरण में खरीदारी करते और दीपोत्सव की तैयारी में जुटे नजर आए