धरे गए 4 शिकारी , जब्त किया शिकार का सामान

धरे गए 4 शिकारी , जब्त हुआ शिकार का समान

गोहपारू । रेंज अंतर्गत शिकार की योजना बना रहे 4 युवकों को वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51,52 के तहत वनकर्मियों द्वारा शिकारियों को पकड़ लिया गया। घटना के सम्बन्ध में रेंजर पुष्पा सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रिगश्ती के दौरान सर्किल के बीट ,लामर, धनौहा,कुदरा ,टोला ,चंदेला, पटोरी होते हुए बीट पैलवाह के कक्ष क्रमांक आर एफ 681में लगे हुए राजस्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए जाल, लकड़ी खूंटी, तार और कुल्हाड़ी लिए हुए चार आदमियों को देखा गया और इनके पास जब्त किये गए सामान को देखकर शिकार करने की योजना का संदेह हुआ जैसे ही उन चारो को पकड़ने के लिए दल उनकी और दौड़ा अँधेरे का फायदा उठा कर भागने लगे भागने के दौरान उनमे से एक व्यक्ति रामप्रसाद साकिन को पकड़ने में गश्ती दल सफल रहा और शिकारियों के द्वारा फेके हुए सामान को जब्त कर वन अपराध प्रकरण 19528/20 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और दबिश देकर शेष 3 युवकों को भी गिरफ्तार कर वन्यप्राणी सरक्षण अधिनियम तहत पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय शहडोल के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

You may have missed