नगर की बेटी ने मिस इंडिया सुपर मॉडल 2019 का जीता खिताब

0

प्रकाश तिवारी- 9406747199

भालूमाडा । नए वर्ष 2019 के प्रारंभ में ही नगर की बेटी ने जिले सहित प्रदेश को नववर्ष का सम्मान प्रदान किया है भालू माडा पीली दफाई निवासी राजेंद्र सिंह की छोटी बेटी अस्मिता सिंह ने आईटी सिटी बेंगलुरु में आयोजित मिस इंडिया सुपर मॉडल 2019 का खिताब जीतकर प्रदेश  का नाम रोशन किया है।आईटी सिटी बेंगलुरु में मिस्टर एंड मिस इंडिया सुपर मॉडल 2019 का आयोजन 5 जनवरी 2019 को सिल्वर स्टार इंडिया स्कूल आफ फैशन द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मिस इंडिया के लिए 16 प्रतिभागी शामिल थे जिसमें नगर की बेटी अस्मिता सिंह को मिस इंडिया सुपर मॉडल 2019 का खिताब मिला वहीं दूसरे स्थान पर रिमझिम गुप्ता व तृतीय स्थान पर सपना सिंह रही इस राष्ट्रीय आयोजन में आयोजक सिल्वर स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रवी जेएन सहित प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर व बड़ी हस्तियां उपस्थित रहे। अस्मिता सिंह भालू माडा पीलीदफाई राजेंद्र सिंह की छोटी बेटी है हॉट वर्तमान समय पर बेंगलुरु में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रही है राजेंद्र सिंह का छोटा सा टेंट का काम है लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी अस्मिता की प्रारंभिक पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कोतमा में दसवीं तक कराने के बाद इसको स्कूल की प्रिंसिपल ने अस्मिता के टैलेंट को देखते हुए सलाह दिया था कि उसे बेंगलुरु में पढ़ाई के लिए भेजा जाए जहां उसके पिता ने अपनी आर्थिक कमजोरी होने के बाद भी अपनी बेटी को 11वीं 12वीं की पढ़ाई बेंगलुरु से कराने के बाद वहीं कॉलेज में एडमिशन कराया और अस्मिता इस वर्ष कॉमर्स की फाइनल की छात्रा है प्रतिभा की धनी अस्मिता बचपन से ही पढ़ाई खेलकूद व स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा अव्वल रहती थी उसकी इस सफलता पर नगर के लोगों ने बेटी के सुंदर भविष्य की कामना करते हुए आशीष दिया है कि उनकी बेटी और ऊंचाइयों तक पहुंचे और नगर सहित प्रदेश देश का नाम रोशन करें अस्मिता की इस बड़ी उपलब्धि पर जहां सारा नगर प्रसन्न है वही सबसे बड़ी खुशी उसके माता-पिता को है जिन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचने का सपना देखा था जो सपना आज उनकी बेटी ने साकार करने में एक कदम आगे बढ़ाया है अस्मिता के माता-पिता को उम्मीद है कि उनकी बेटी जरूर एक दिन उन ऊंचाइयों को छू पाएगी जिसकी कल्पना उन्होंने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed