नगर पालिका द्वारा आयोजित क्रिकेट कप के तीसरे सोपान का शुभारंभ
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । नगर पालिका परिषद द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ एसईसीएल जोहिला एरिया के जीएम एस एन कापरी नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान सीएमओ आभा त्रिपाठी श्रमिक नेता अमृतलाल विश्वकर्मा पार्षद बहादुर सिंह सुदामा विश्वकर्मा विद्यादर्शन वासवानी चंदन विश्वकर्मा प्रदीप सोनी चिंटू तमीम खान शनु उपाध्याय सहित सभी जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में नगर पालिका क्षेत्र के 15 वार्ड की टीम भाग लेती है जिनको नगर पालिका परिषद के द्वारा खेल के अंत में पुरस्कृत किया जाता है। इस प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास से लोग भारी संख्या में शामिल होते हैं। बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन आगामी 24 फरवरी को किया जाएगा। गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन नगर पालिका के वार्ड 13 व 14 के बीच मैच खेला गया जिसमें वार्ड 14 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 61 रन बनाए जिसके जवाब में वार्ड 13 की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया।