नगर पालिका बिजरी ने अवैध लगे होर्डिंग फ्लेक्स हटाये

Kamlesh Mishra – 9644620219
बिजुरी। नगर पालिका बिजुरी के द्वारा शासन के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्र में मध्य प्रदेश आउटडोर विज्ञापन नियम 2017 का उल्लंघन कर लगाए गए सभी श्रेणी के होर्डिंग, विज्ञापन, कटआउट एबिलबोर्ड, लेखन, सूचना पैनल एयूनीपोल स्टडीज एग्रेट्री आदि को चिन्हित कर तत्काल सख्ती से हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें नगरपालिका की राजस्व टीम द्वारा निकाय क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों जैसे काली मंदिर रोड, बस स्टैंड,हनुमान मंदिर, मेन मार्केट मुख्य मार्ग आदि पर बिना अनुमति के लगाए गए हार्डिंग एवं बैनर को हटाए गया। जिसमें राजस्व विभाग के लखन लाल पनिका,राम मनोहर जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव उपस्थित थे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्र में बिना अनुमति के हार्डिंग विज्ञापन लगाए जाने पर प्रतिबंध कि या गया है। निकाय द्वारा विज्ञापन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर अर्थ दण्ड एवं शक्तियां आरोपित कर हटाने की कार्यवाही की जा रही है