नगर पालिका बिजुरी ने सफाई कर्मियों में बांटे मास्क एवं हैंड ग्लव्स
सफाई के प्रति सचेत हैं नपा अध्यक्ष
कमलेश मिश्रा मिश्रा 9644620219
बिजुरी | बिजुरी नगर पालिका परिषद के कर्मियों के बीच सोमवार को मास्क, ग्लव्स व साबुन का वितरण आरंभ किया गया। इस क्रम में सभी सफाईकर्मियों के बीच नपा प्रशासन की ओर से सोमवार को पुनः हैंड ग्लब्स, मॉस्क व हाथ धोने के साबुन का वितरण शुरू किया गया। नपा कार्यालय परिसर में पहुंचे सफाईकर्मियों की तारीफ व उत्साह बढ़ाने का कार्य नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहे समाज में स्वच्छता सेनानी सफाईकर्मियों को नयी पहचान मिली है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जान जोखिम में डाल कर कोरोना के इलाज मेडिकल टीम, कानून व्यवस्था संधारित करने में जुटी पुलिस के साथ सफाई से संक्रमण को रोकने जूझ रहे सफाईकर्मी के अभिनन्दन में पूरे देश ने थाली और ताली बजाने का कार्य किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर की उत्तम साफ सफाई कोरोना को अंतिम रूप से हराने तक लगातार जारी रखनी है। आयोजित कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नपाधिकारी शुश्री कमला कोल ने कहा कि आप सब की सुरक्षा व जरूरी सुविधा का पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसी तरह आगे भी सफाई कर्मियों को पुनः ग्लब्स, मॉस्क व साबुन ऐसे ही मुहैया कराया जाएगा।