नपा ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से जन जागरूकता लाई गई साथ ही नगर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की गई। रैली के माध्यम से आम जनता को यह भी संदेश दिया गया कि वह स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अभियान को गति प्रदान करें। इस दौरान नपा अध्यक्ष उषा कोल, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, सीएमओ आभा त्रिपाठी, पार्षद सुदामा विश्वकर्मा, घनश्याम साकेश, सफाई प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा, सरास्वती स्कूल के प्राचार्य शिक्षकगण छात्र-छात्रा शामिल रहे।