नववर्ष पर कलेक्टर ने जिला के पत्रकारों से कलेक्ट्रेट में की मुलाकात
पत्रकारों ने क्षेत्रीय समस्या से कलेक्टर को कराया अवगत
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । जिले के नवागत कलेक्टर अमरपाल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को नव वर्ष की बधाई दी। कलेक्टर ने बारी बारी उपस्थित पत्रकारों से क्षेत्र की समस्या भी सुनी और समस्या हल करने की बात कही। कलेक्टर अमरपाल सिंह से पत्रकारों ने जिले के विभिन्न ब्लाकों में रेत के अवैध उत्खनन की बात बताई जहाँ कलेक्टर द्वारा कहा गया कि अवैध जो भी काम होंगे सब पर नजर रखकर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने पाली शहर के बाजार क्षेत्र में सड़कों पर अनाधिकृत कब्जा के कारण लगने वाले सड़क जाम पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही वही थाना रोड व बस स्टैंड से पोंडी तिराहे तक बीते दिन हुए सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर जांच कराने की बात कही है। जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के भ्रमण कर व्यवस्था को बनाने की पहल पर भी जोर दिया। कलेक्टर श्री सिंह से पत्रकारों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तायुक्त भोजन वितरण नही किया जा रहा जहाँ उनके द्वारा औचक निरीक्षण के जांच कराने की बात कही गई। पत्रकारों ने उमरिया मुख्यालय में सड़कों पर सब्जी बाजार लगने,यत्र तत्र जाम लगने,धान खरीदी केंद्र में समस्या आदि के बारे में भी जानकारी देकर अवगत कराया।