नववर्ष के उपलक्ष में अमोल आश्रम धाम में लगी भक्तों की भीड़

0

(देवलाल सिंह)
घुलघुलि।शहडोल।नव वर्ष के उपलक्ष में 1 जनवरी 2020 दिन बुधवार को अमोल आश्रम धाम नौरोजाबाद के उमरिया जिले होने से यहा शहडोल, उमारिया, अनूपपुर सहित डिंडोरी के दर्शनार्थियों का तांता लगा देखा गया। दूर दूर से आये श्रद्धालुओं की लगी भीड़ द्वारा श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज )जी का दर्शन कर लाभ प्राप्त किए ।साथ ही कुंड में स्नान ध्यान कर भजन कीर्तन चलता रहा।
वही महाराज जी द्वारा आये हुए श्रद्धालुओं को नया वर्ष का आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं दी
एवं यह तीर्थ स्थान में आए हुए श्रद्धालुओं ने लक्ष्मण कुंड में डुबकी लगाकर स्नान किए मान्यता है कि इस चमत्कारी कुंड में स्नान करने से चर्म रोग खाज खजुली का निवारण होता है यदि जो श्रद्धालु आत्मविश्वास से स्नान करता है वह लाभ प्राप्त करता है वही अन्य पर्यटन स्थलों में हनुमान धारा, गया जी ,कैलाश गुफा ,जहां शिव पार्वती जी की मूर्ति के दर्शन किए ,एवं दर्शनार्थियों द्वारा भजन कीर्तन में भाग लिए।
अमोल आश्रम धाम में महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में सेवक संघ के सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन भी किया गया। एवं आगामी बैठक 10 जनवरी को बैठक आयोजन किया गया है बैठक के बाद कन्या भोजन एवं ब्राह्मण भोजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद कई हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एवं मेले का आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed