नवागत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का हुआ स्वागत अपराधों के निराकरण एवं रोकथाम की सराहना

शहडोल । जोन में नवागत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन के आगमन पर स्वागत समारोह एवं आईजी एस.पी. सिंह के पुलिस आईजीपी एसएफ इन्दौर एवं एसपी अनिल सिहं कुशवाह के पुलिस डीआईजी रीवा रेंज, पदोन्नति उपरांत स्थानांतरण होने पर 27 फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन होटल विलासा में किया गया।
कार्याे की सराहना
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी. जनार्दन ने एस.पी. सिहं. एवं अनिल सिं कुशवाहा के द्वारा अपराधों के निराकरण एवं रोकथाम हेतु किये गये कार्यो की सराहना की। एस.पी. सिंह ने बिताए हुए समय को याद कर भावुक हुए तथा पुलिस विभाग एवं जनता द्वारा कियें गये सहयोग की सराहना की। अनिल सिंह कुशवहा ने अपने कार्यकाल के दौरान अपराधो के निकारण, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने में जिले कि पुलिस अधिकारियों की सराहना की साथ ही मीडिया से मिले भरपूर सहयोग की सराहना की ।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर पी.एस.उईके उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, विशेष न्यायाधीश सभापति यादव, एडीजे अभिनाश चंन्द्र तिवारी, ए.के. मित्तल, के.के. मिश्रा, ए.के.त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर धर्मेन्द्र मिश्रा, सीसीएफ अशोक जोशी, डीएफओ. देवांशु शेखर, सीएमएचओ. डॉ चौधरी, रिटा. आईजी. अग्रवाल (छ.ग.), ईईपीडब्ल्यूडी डी.के. खरे अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एस. मेथ्यू, उप पुलिस अधी.(मु.) श्री पाण्डे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, डॉ .एस पी सिंह (एफएसएल) रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहें।
****