नवागत कलेक्टर के निरीक्षण में चकाचक मिली व्यवस्था
ऑक्सीजन व्यवस्था व महिला चिकित्सक की उठी मांग
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । नवागत कलेक्टर अमरपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीस बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सात मरीज भर्ती पाये गये जिनसे कलेक्टर ने अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मरीजों द्वारा बताया गया कि उन्हें नियमित दवाई तथा चिकित्सा परामर्श प्राप्त हो रहा है। बताया गया है कि कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान लोगों ने मानपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था बनाने व महिला चिकित्सक पदस्थापना की मांग की। कलेक्टर ने अस्पताल के दवा वितरण केंद्र आउटडोर पैथालाजी सेंटर टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम मानपुर अनुराग सिंह तहसीलदार मानपुर बीएमओ मौजूद रहे।