नवोदय के पूर्व छात्र की बेटी की शादी के लिए इकट्ठी की राशि

0

शहडोल (विक्रांत तिवारी) । जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के पूर्व छात्रों के द्वारा बनाई गई समिति जावा के द्वारा अपने विद्यालय के ही प्रथम बैच के पूर्व छात्र जिला उमरिया के ग्राम कछरवार निवासी सुरेश सिंह धुर्वे की बेटी की शादी के लिए जावा समिति ने सहयोग प्रदान करते हुए 50 हजार रूपए इकट्ठा कर नगद दिए। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एलुमनी जवाहर नवोदय वेलफेयर एसोसिएशन जावा के सचिव एवं मीडिया प्रभारी ध्रुव रमन ने बताया कि करीब 1 हफ्ते पहले हमारे समिति के अध्यक्ष प्रथम बैच के विनय त्रिवेदी के द्वारा समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया की इसी माह प्रथम बैच के ही एलुमनी सुरेश सिंह धुर्वे की बेटी की शादी होना निश्चित हुआ है किंतु उनकी आर्थिक स्थिति ऐसे नहीं की वो ये विवाह ठीक से कर सके या विवाह में होने वाले खर्चा उठा सके। इस विषय में जावा के पदाधिकारियों के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस कर चर्चा करके समिति की व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में मैसेज के माध्यम से समिति के सभी सदस्य के संज्ञान में लाया गया, जिस पर सदस्यों के द्वारा तुरंत सुरेश सिंह धुर्वे की बेटी की शादी के लिए जावा के अकाउंट में पैसे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की गई, करोना महामारी के बावजूद देश एवम विदेश में कार्यरत जवाहर नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर हफ्ते भर में ही जावा के खाते में 50,000 रुपए जमा कर दिए। जावा समिति के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश दीवान, सदस्य डॉक्टर अनिल प्रजापति, सूबेदार दलबीर सिंह एवं सुरेश बनवासी स्वयं शहडोल से उमरिया के ग्राम कछरवार जा कर शादी के लिए एकत्र की गई राशि 50 हजार सुरेश सिंह धुर्वे को सौंप आए। समिति के द्वारा एकत्र राशि में से ही एक सिलाई मशीन भी खरीद के सुरेश सिंह धुर्वे की बेटी को दिया गया ताकी वो आत्मनिर्भर बन सके। ज्ञातव्य हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के करीब 350 पूर्व छात्रों के द्वारा जवाहर नवोदय अमरकंटक वेलफेयर एसोसिएशन जावा नामक संस्था बनाई गई जिसका मूल उद्देश्य नवोदय के सभी एलुमनी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो उनको हम उनकी जरूरत के हिसाब से सही समय पर सहायता मुहैया करा सके। जावा समिति सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए समय समय पर सामाजिक कार्यो में भी अपना अमूल्य योगदान देता है, इसी कड़ी में बीते माह शहडोल बस स्टैंड में कैंप लगा के दूसरे प्रदेश से आने वाले मजदूरों को नमकीन, बिस्कुट, पानी पाउच, मस्क एवम सेनेटाइजर का वितरण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed