निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों का हुआ परीक्षण

जय हो समाजसेवी संस्था ने किया आयोजन
शहडोल समाजसेवी संस्था जय हो के द्वारा रविवार को नगर से 15 किलोमीटर दूर नरवार गांव के मऊहार टोला के प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों बच्चों अभिभावकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 90 लोग लाभान्वित हुए, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल, डॉ. अविनाश चतुर्वेदी द्वारा किया गया एवं वहां पर मौजूद सभी अभिभावकों एवं बच्चों को इस बदलते मौसम और शीत ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उपाय सुझाए गए। साथ ही बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जा सकता है एवं उसके लिए सही आहार के बारे में बताया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य जरूरी सलाह भी दी गई। प्राथमिक शाला में पढने वाले बच्चों के साथ समय बिताते हुए जय हो टीम ने उन बच्चों के ज्ञान को भी परखा, साथ ही बच्चों को मन लगाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने एवं उसके महत्व के बारे में भी समझाया गया। कार्यक्रम की सफल बनाने आचार्य नारायण सिंह एवं आशा कार्यकर्ता, जय हो टीम की अध्यक्ष डॉ. सीमा हथगेल, उपाध्यक्ष सुचिता शर्मा, डॉ. सुनील शिशु रोग विशेषज्ञ, एडवोकेट तरन्नुम,राहुल सचदेव, रवि साहू, विपिन चैरसिया, दीपक, दिवाकर एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may have missed