नियमों का करें पालन और रहें सुरक्षित- विजेन्द्र मिश्रा
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये अनूपपुर यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा व उनके स्टाफ के द्वारा वाहन चालको को सडक पर चलने के नियम व अन्य दस्तावेज की जानकारी समय-समय पर दी जाती है। 4 फरवरी से 10 फरवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जहां सोमवार को बस स्टैण्ड में वाहन चालकों को रोककर यातायात के नियम व पम्पलेट देकर वाहन चलाने के बारे में यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई। लोगों में यातायात तथा सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के विषय में जागरुकता लाने के सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। अनूपपुर यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा के साधनों, तरीकों और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें सड़क पर कहीं भी ड्राइविंग करते समय हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।