निर्माण कार्यों में भूमि आवंटन के कारण नही होना चाहिए विलंब – कलेक्टर
Ajay Namdev- 7610528622
शिक्षकों के वेतन भुगतान में विलंब पर कलेक्टर ने एससीएन जारी करने का दिया आदेश
अनूपपुर| समय से निर्माण कार्य पूर्ण कर जल्द से जल्द सुविधाओं का प्रदाय करना शासन की मंशा है। आपने विभिन्न निर्माण कार्यों में भूमि आवंटन की वजह से हो रहे विलम्ब को रेखांकित करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को विभागीय निर्माण हेतु भूमि आवंटन के कार्य प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि डायट भवन, आँगनवाड़ी भवन छूल्हा, चोलना, राजेंद्रग्राम में छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी, पयारी नं 1, बिलासपुर, तुलरा, सरई, राजनगर आदि हाई स्कूल हायर सेकंडरी विद्यालयों के भवन निर्माण का कार्य भूमि आवंटन की वजह से प्रारम्भ नही हो पा रहा है। कलेक्टर ने यहाँ स्पष्ट किया कि विद्यालय भवन हेतु ज़िले के जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष प्रयास से ज़िले के समस्त उच्च, उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भवनो के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है। शैक्षणिक अधोसंरचना निर्माण कार्यों मे किसी भी विभाग की लापरवाही स्वीकार्य नही है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय भवन हेतु प्रदेश में सर्वाधिक स्वीकृति अनूपपुर ज़िले को प्राप्त हुई है।
इस दौरान आपने दिव्यांग जनो के यूडीआईडी कार्ड जारी करने की गतिविधि अभी भी लम्बित होने पर रोष व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने के सम्बंधित जनपद एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए। आपने कहा 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति मे सम्बंधित अधिकारी की 2 वेतन वृद्धियाँ रोक दी जाएँगी। इस दौरान आपने भू अभिलेख प्रभारी से समस्त सड़कों के नक़्शे मे इंद्राज करने की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की एवं शीघ्र सम्पूर्ण कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।
राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल परीक्षण एवं ज़िला चिकित्सालय में इलेक्ट्रोफ़ोरोसिस परीक्षण चालु करने हेतु टेकनीशीयन की व्यवस्था करने हेतु आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बी॰डी॰ सोनवानी को निर्देशित किया। आपने डा सोनवानी को समस्त एएनएम को सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्रों मे अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों हेतु करपा एवं राजेंद्रग्राम में आपने स्टाफ क्वार्टर का काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिक्षकों के वेतन भुगतान की समस्या पर संज्ञान लेते हुए आपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को एससीएन जारी करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आपने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि 5 अक्टूबर तक कार्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय सेवकों का भुगतान सुनिश्चित करें।
समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा जनअधिकार मे चिन्हित विषयों, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी एवं सभी विभाग प्रमुखों को नियमित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी॰डी॰सिंह समेत विभिन्न विभागों के ज़िला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।