निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न

0

अनूपपूर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के अंतर्गत शासन द्वारा जारी आरक्षण के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों के पंचों, सरपंचों, जनपद पंचायतों के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण की कार्यवाही शुक्रवार को की गई है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया है कि जिले के विकासखंड अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पुष्पराजगढ के कुल 281 ग्राम पंचायतों के 4519 पंच वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की गई है। जिसके अनुसार 329 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 3005 अ.ज.जा., 297 अ.पि.व., 938 अनारक्षित(सामान्य), 221 अ.जा.(महिला),1555 अ.ज.जा.(महिला),180 अ.पि.व.,355 अनारक्षित सामान्य (महिला) का आरक्षण किया गया है।
49 ग्राम पंचायत सरपंच का आरक्षण
विकासखंड अनूपपुर के 49 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद का आरक्षण अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए किया गया है, जिनमें 25 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह जैतहरी के 82 ग्राम पंचायतों को अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 41 पद महिला अ.ज.जा.के लिए आरक्षित किया गया है। कोतमा जनपद के 31 ग्राम पंचायतों के 31 पदों को अ.ज.जा.वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 16 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, इसी तरह पुष्पराजगढ़ विकासखंड की 119 ग्राम पंचायतों के पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 60 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इस तरह जिले की कुल 281 ग्राम पंचायतों को अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित करते हुए 142 पद महिला अ.ज.जा. वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।
जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण
जनपद पंचायत अनूपपुर के लिए निर्धारित 17 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के प्रवर्गवार आरक्षण की स्थिति निम्नवत है। 2 पद अ.जा., 9 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 4 पद अनारक्षित सामान्य घोषित किए गए हैं। जिनमें 9 निर्वाचन क्षेत्र को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है, जिनमें 1 अ.जा., 5 अ.ज.जा., 1 अ.पि.व., 2 अनारक्षित सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अ.जा., 13 पद अ.ज.जा., 4 पद अ.पि.व., 6 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किए गए हैं, जिनमें 13 पदों पर महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिसके अनुसार 1 पद अ.जा.,7 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 3 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत कोतमा के 10 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 1 पद अ.जा., 5 पद अ.ज.जा., 2 पद अ.पि.व., 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है, जिसमें ५ पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, इसमे 3 पद अ.ज.जा., 1 पद अ.पि.व.,1 पद अनारक्षित सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 2 पद अ.जा., 20 पद अ.ज.जा., 3 पद अनारक्षित सामान्य का आरक्षण किया गया है, जिनमें 13 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 1 पद अ.जा.,10 पद अ.ज.जा., 2 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है। इस तरह जिले के चारों विकासखंडों के 77 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 7 पद अ.जा., 47 पद अ.ज.जा., 8 पद अ.पि.व., 15 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें 40 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिनमें 3 पद अ.जा., 25 अ.ज.जा., 4 पद अ.पि.व., 8 पद अनारक्षित सामान्य के लिए आरक्षित किए गए हैं।
जनपद अध्यक्ष पद आरक्षण
जिले के 4 जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण की स्थिति अनुसार चारों पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जनपद पंचायत कोतमा एवं जैतहरी को अ.ज.जा. मुक्त तथा जनपद पंचायत अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ अ.ज.जा. महिला पद आरक्षित किया गया है।
जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र आरक्षण

जिला पंचायत अनूपपुर के कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में 1 पद अ.जा. के लिए, 6 पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए, 1 पद अ.पि.व. के लिए तथा 3 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिनमें 3 पद अ.ज.जा. महिला, 1 पद अ.पि.व. महिला, २ पद अनारक्षित घोषित किए गए हैं। आरक्षण की अधिसूचना अनुसार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 को अ.जा. वर्ग के लिए, क्षेत्र क्र. 11, 9, 10, 8,5, 4 को अ.ज.जा. वर्ग के लिए, अ.पि.व. के लिए निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तथा अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2, 3 एवं 6 बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए आरक्षण के तहत निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4, 9, 10 को अ.ज.जा. के लिए, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 को अ.पि.व. के लिए तथा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 2 एवं 6 को अनारक्षित घोषित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के तहत मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धाराओं के तहत किए गए निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण के संबंध में संबंधित जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed