नो पार्किंग में मिले वाहन तो होंगे लॉक
यातायात अमले के पास पहुंचे 22 व्हील लॉक
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। शहर की अव्यवस्थित पाकिंग और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये महानगरों की तर्ज पर अब यातायात पुलिस के पास 22 व्हील लॉक उपलब्ध हैं, अगर नो पाकिंग जोन में वाहन पार्क मिले तो वाहनों के पहियों को लॉक कर उसमें यातायात विभाग द्वारा पम्पलेट चस्पा कर दिया जायेगा, जिसमें विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के नम्बर अंकित होंगे। पहले दिन एक कार्यवाहीबुधवार को यातायात अमले के द्वारा नटराज होटल के सामने नो पार्किंग जोन में खड़ी कार पर व्हील लॉक लगा दिया, जब वाहन चालक अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो उसने कांच पर अंकित पम्पलेट में दर्ज नम्बर पर फोन लगाया, इसके बाद यातायात की टीम मौके पर पहुंची और 500 रुपये का चालान काटा गया, साथ ही गांधी चौक के पास भी कार्यवाही की गई। मिलेगी निजातयातायात प्रभारी अभिनव राय ने बताया कि नो पार्किंग जोन में वाहनों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था बाधित होती थी, कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो जाती थी, पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के निर्देशन में यातायात अमले को 22 व्हील लॉक मिले हैं। नो पार्किंग एरिया में अगर कोई वाहन खड़े मिलेंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं व्यवस्थित पार्किंग होने से ट्राफिंग जाम की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी।