नौसिखिए ने तोड़ा विद्युतपोल, मामला रफा दफा करने में जुटा अमला

0

(कमलेश यादव)
मानपुर/मध्य प्रदेश विद्युत विभाग कि नियम कानून से मध्य प्रदेश की हर जनता वाकिफ है किंतु शायद यह कानून केवल गरीब लोगों के लिए ही लागू होता है उपरोक्त मामला जब प्रकाश मैं आया कि थाना मानपुर के अंतर्गत ग्राम कुचवाही के खेल मैदान में बांधवगढ़ मेडिकल स्टोर से श्री हरीश साहू विगत दिनाक को सुबह गाड़ी सीखने के लिए मैदान में गए जहां व अनियंत्रित होकर 33kv विद्युत पोल से टकरा गई जहां एक बड़ा हादसा होने से टला और बिजली पोल टूटा फिर क्या मौके पर कुछ रसूखदार व्यक्तियों के द्वारा मोर्चा संभाला गया सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है बिजली का पोल टूटा पोल उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा गडवा भी दिया गया और विभाग को भनक तक नहीं लगी दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो विभागों की पूरी सहमति इस कार्य में थी स्थानीय जनों का कहना है कि अभी एक कार्य किसी गरीब ग्रामीणों से हो जाता तो f.i.r. से लेकर जुर्माना तक की राशि वसूल ली जाती किंतु शायद विभाग के पास ज्यादा बजट होने के कारण उपरोक्त मामले में कोई कार्यवाही सम्बन्धित दोषी व्यक्तियो पर नहीं की गई उपरोक्त घटना के संबंध में संबंधित व्यक्तियों से जानकारी दी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं कार नहीं चला रहा था किसी का आदिवासी ड्राइवर का नाम बताया गया उपरोक्त ड्राइवर से पूछा गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा काय नहीं चलाया जा रहा था मुझे फंसाने की साजिश है विद्युत विभाग के हुए नुकसान के बारे में मानपुर प्रभारी महोदय से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की जो भी नियमानुसार क्षति होगी वह ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed