पंचायत मार्गों को किया सील, गांव आने वालों पर लगाई रोक

0

(सुरेश मिश्रा+91 84589 45206)
चंनौडी। बुढ़ार जनपद अंतर्गत जहां कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी के दस्तक देने से कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्राम पंचायतों में इस महामारी से बचने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं, ग्राम पंचायत हथगला के मौहारटोला के भारत सिंह का कोरोना पॉजीटिव होने से हडकंप मच गया। जबकि भारत सिंह अपने गांव नही आ पाया था, इसके बाद भी गांव की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों के द्वारा बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गई है।
मुख्य मार्ग सील
ग्रामीणों ने अपील की है कि सब अपने-अपने घरों पर रहे, मास्क लगाये ,हाथों को बार-बार धोये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और स्वत: सुरक्षित रहने की अपील की। इस महामारी को देखते हुये ग्राम पंचायत नेमूहा के युवकों द्वारा आज कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, युवकों के द्वारा ग्राम के मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया।
ग्रामीणों को दिया संदेश
ग्राम में स्वक्षता अभियान भी चलाया गया, ग्रामवाशियों को संदेश देते हुये आग्रह किया गया की घर पर रहने से ही हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा है, इस अभियान में राम द्विवेदी ,शिवराम चतुर्वेदी ,गुड्डा तिवारी ,शुभम द्विवेदी ,आकाश सिंह , नीरज मिश्रा, सुधीर मिश्रा, सुखेन्द्र तिवारी, रावेंद्र तिवारी, अमित मिश्रा ,रामप्रसाद सिंह, लल्लू सिंह, घनश्याम, सुनील द्विवेदी, अमन तिवारी, अनुराग सिंह उपस्थिति रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed