पटरी पर सो रहे शहडोल के 15 मजदूरों को ट्रेन ने कुचला @ 9की मौके पर मौत_ आज तड़के हुआ हादसा

0

भोपाल । लॉक डाउन 3 के दौरान महाराष्ट्र मध्यप्रदेश के शहडोल के लिए पैदल निकले 15 में से 9 मजदूरों की मौत की खबर है आज तड़के हुई इस घटना के संदर्भ में तमाम मीडिया चैनलों में इस बात की खबर आई है कि सभी मजदूर पटरी से ही अपने घर की ओर लौट रहे थे इसी दौरान ठक्कर वह पटरी पर सो रहे थे जिसके बाद वहां से माल गाड़ी निकली इनमें से 9 मजदूरों के मौत की खबर की पुष्टि की गई है यह खबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की है जहां पटरी पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से ट्रेन गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है. यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.30 बजे हुई. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

**********************************************
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

*********************************************
यह सभी प्रवासी मजदूर मध्य प्रदेश के थे और ट्रेन पकड़ने के लिए भुसावल की ओर जा रहे थे. सभी मजदूर जलगांव में आयरन फॉट्री में काम करते थे. गुरुवार को भी औरंगाबाद से मध्य प्रदेश की ट्रेन चली थी. मजदूर 35-36 km चलने के बाद पटरी पर बदनपुर और करमड के बीच सो गए. सभी मध्य प्रदेश स्थित शहडोल के निवासी हैं. इस घटना पर साउथ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ने कहा कि ये माल गाड़ी की खाली रेक थीं. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है.

इस दुर्घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वे सभी एक निजी कंपनी में काम करते थे. बताया गया कि दिन भर सफर करने के बाद वे रात में आराम करने के लिए ट्रैक पर सो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद हुई।यह हादसा औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन पर हुआ. करमाड पुलिस मौके पर है. यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.30 बजे हुई. फ्लाईओवर के पास पटरियों पर सो रहे 17 प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.

औरंगाबाद की एसपी मोक्षदा पाटिल ने बताया कि सभी लोग जालना की एक कंपनी में काम करते थे और भुसावल जाकर ट्रेन पकड़ने वाले थे. सभी लोग 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. एसपी ने बताया कि मृतकों में महिला और बच्चों शामिल नहीं हैं. यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 5:15 बजे की घटना हुई. भुसावल से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटने की प्लानिंग थी।

यह सभी मजदूर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के किन हिस्सों में रहते थे अभी इस बात की पूरी खबर नहीं हुई है घटना की सूचना मिलने के बाद तमाम प्रशासनिक और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं वहीं मीडिया कर्मियों की भी वहां जमघट लग गया है इस बात की जानकारी प्रतीक्षित है कि शहडोल जिले के किस गांव और कस्बे में रहने वाले 15 लोग थे जो इस हादसे का शिकार हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed